आखिरकार जागा एनएचएआई..ली नेशनल हाईवे-48 की सुध
खबर प्रकाशित होने के बाद हिला एनएचएआई प्रशासन, नेशनल हाईवे पर उखड़ी डामर और गड्ढों की मरम्मत शुरू
आनन-फानन में हाईवे पर उखड़ी डामर को मशीन से हटवाया, जयपुर-दिल्ली हाईवे 48 स्थित शाहपुरा का है मामला
शाहपुरा। हमारा समाचार की दमदार खबर ने एक बार फिर एनएचएआई प्रशासन को नींद से जगाने का काम किया है। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 स्थित शाहपुरा क्षेत्र में डामर उखडऩे और गड्ढों की वजह से लगातार हो रहे हादसों को लेकर हमारा समाचार ने 1 अप्रैल 2025 के अंक में ‘रोजाना लाखों का टोल फिर भी गड्ढों का झोल’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद एनएचएआई प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में हाईवे पर जगह-जगह उखड़ी पड़ी डामर को मशीन की सहायता से हटवा दिया। एपएचएआई प्रशासन ने कई जगहों पर उखड़ी हुई डामर को हटाकर नई डामर बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है और अब जल्द ही दिल्ली तिराहे के पास भी सडक़ पर नई डामर बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, गर्मी शुरू होने से पहले ही हाईवे पर बिछाई गई डामर जगह-जगह उखडऩे लगी थी, जिससे सडक़ पर गड्ढे बन गए थे। इससे वाहन चालकों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही थी। स्थानीय निवासियों ने सडक़ निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे। जब हमारा समाचार ने इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो एनएचएआई प्रशासन पर दबाव बना और उन्होंने तुरंत हाईवे पर उखड़ी पड़ी डामर को मशीन की सहायता से हटवाया। कई जगहों पर उखड़ी पड़ी डामर और गड्ढों को ठीक करवाने का काम शुरू करवा दिया गया है। अब जल्दी ही दिल्ली तिराहे पर भी नई डामर बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
एनएचएआई प्रशासन को था हादसों का इंतजार, अब आई सुध
सवाल यह उठता है कि क्या एनएचएआई प्रशासन को हादसों का इंतजार था?। प्रशासन को ना तो जनता की तकलीफों की फिक्र थी और ना ही किसी दुर्घटना के प्रति जागरुकता। अब मीडिया के दबाव के बाद जागे प्रशासन से एक बार फिर यहीं सवाल है कि क्या एनएचएआई अब इस मरम्मत कार्य को टिकाऊ बनाएगा या फिर कुछ महीनों बाद फिर वही समस्या सामने आएगी? हमारा समाचार इस पूरे मामले पर नजर बनाए रखेगा।