जयपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट

सावन का आज दूसरा दिन है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती के बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर समेत 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 9 जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और सिरोही जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जयपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।  सावन के पहले दिन मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई थी। कई जगहों पर तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बीकानेर, सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, नागौर, फलोदी समेत कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया। निचले इलाकों में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई माता-पिता बच्चों को पीठ और कंधों पर बैठाकर स्कूल पहुंचाते नजर आए।  राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पूर्वी जिलों में 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटे में बीकानेर में सर्वाधिक 61 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जैसे पूर्वी जिलों में प्रतिदिन तेज बारिश के आसार हैं। 14 और 15 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी है।