गणगौर पर्व पर विवेक महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता

कालवाड़। गणगौर पर्व के उपलक्ष में विवेक महाविद्यालय प्रागंण में छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई। संस्था के निदेशक विशाल चौधरी ने आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के सफल आयोजन की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की। इस कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों की भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने मेहंदी की पारंपरिक कला में अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाना और छात्राओं को अपनी कलात्मक कौशल व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। प्रतिभागियों का मूल्याकंन रचनात्मकता, जटिलता और समग्र प्रस्तुति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में मनप्रीत वर्मा (बी.एस.सी. प्रथम वर्ष) प्रथम स्थान पर, पायल शर्मा (बी.एस.सी प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर तथा अंजली वर्मा (बी.एस.सी. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निम्बाराम भाकर तथा विवेक शिक्षा समिति की अध्यक्षा इंदू बाला चौधरी ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और पारंपरिक कला रूपों के संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, जज सुनीता बेडवाल व इंदू बाला चौधरी और कॉलेज के व्याख्याताओं पीटीआई सुनीता सैनी, नीलम शेखावत, रेणु सोनी, डॉक्टर सरोज चौधरी, रेखा शर्मा सोनिया धायल, सुमन धायल सुनीता चौधरी, ममता चौधरी आयोजकों को धन्यवाद दिया।