राजकीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुई ‘स्वच्छता दौड़’

जयपुर। स्वच्छता सेवा 2024 केंद्र व राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता दौड़  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वछता पखवाड़े के तहत सभी बच्चों से व ग्रामवासियों से आग्रह किया कि हम सबको अपने आसपास एवं अपने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता पर प्रमुखता से ध्यान देकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शंकर यादव, प्रधानाध्यापिका नीरजा यादव, अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति झोटवाड़ा ओमप्रकाश मीणा ,ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


 

Most Read