डॉ. आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ऐतिहासिक जनादेश के साथ पदभार ग्रहण किया

जयपुर :
4 जनवरी 2026 को संपन्न हुए डॉ. आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, जयपुर के चुनावों में प्राप्त निर्णायक जनादेश के आधार पर, सोसायटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आज विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही सोसायटी के कार्यकलापों में एक नए, पारदर्शी एवं जन-केंद्रित दौर की शुरुआत हुई है।

भारी विश्वास और उद्देश्य की एकता को प्रतिबिंबित करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय में सत्यवीर सिंह, आईपीएस (सेवानिवृत्त) को 38,044 मत प्राप्त हुए और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 36,683 मतों के विशाल अंतर से पराजित कर अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। यह जनादेश सोसायटी के इतिहास में अब तक के सबसे प्रबल और प्रभावशाली जनादेशों में से एक माना जा रहा है।

रमेश्वर प्रसाद बेरवा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. चेतराम रायपुरिया को महासचिव निर्वाचित किया गया, जबकि  दयानंद साकरवाल को पूर्व में ही कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध घोषित किया जा चुका था।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज संविधान एवं निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप विधिवत रूप से अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण किया।

सोसायटी के संविधान के अनुसार, कार्यकारिणी में 54 नामांकन किए जाने हैं। कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र ही निष्पक्ष, समावेशी एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिससे अनुसूचित जाति समाज के सभी वर्गों के हितों का समुचित प्रतिनिधित्व एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

नवगठित नेतृत्व ने यह भी घोषणा की कि सोसायटी के लोकतांत्रिक संचालन को सुदृढ़ करने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की मनमानी अथवा तानाशाही प्रवृत्तियों की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु संविधान में आवश्यक एवं समयबद्ध संशोधन आरंभ किए जाएंगे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष  सत्यवीर सिंह, आईपीएस (सेवानिवृत्त) ने कहा कि नई कार्यकारिणी के कार्यकाल में छात्र कल्याण, शैक्षणिक सहयोग तथा संबंधित सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि सोसायटी बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों से प्रेरित होकर, निःस्वार्थ सेवा भावना के साथ कार्य करेगी तथा लाभ-हानि अथवा व्यक्तिगत स्वार्थ से पूर्णतः परे रहेगी।

इसी दिन 13 अतिरिक्त सदस्यों को भी कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है। उनके दायित्वों का निर्धारण शीघ्र ही किया जाएगा, ताकि कार्यकारिणी का संचालन सुचारु एवं प्रभावी रूप से सुनिश्चित हो सके।