कन्हैयालाल के परिवार को अब तक क्यों नहीं मिला न्याय, अमित शाह को जवाब देना चाहिए-गहलोत

Anjani

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के दौरे पर आए। उनके दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला उठाया और गृह मंत्री से सवाल किया कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को अब तक न्याय क्यों नहीं मिल पाया।

गहलोत ने कहा कि अमित शाह को अपनी “राजनीतिक चुप्पी” तोड़नी चाहिए और बताना चाहिए कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा। कन्हैयालाल की हत्या जून 2022 में उदयपुर के हाथीपोल इलाके में उनकी दुकान पर दो युवकों द्वारा की गई थी। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैलाया था।

पूर्व सीएम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राजस्थान पुलिस ने यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया था, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। ऐसे में अब तक न्याय न मिलने पर गहलोत ने सवाल उठाया कि कन्हैयालाल का परिवार न्याय के लिए दर-दर क्यों भटक रहा है।

गहलोत ने भाजपा नेताओं पर परिवार को मुआवजा देने और सरकारी नौकरी देने के मामले में झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने राजस्थान की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा से माफी की मांग की।

साथ ही, गहलोत ने राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जबरन वसूली, यौन अपराध और माफिया गतिविधियों में वृद्धि हो रही है। उनका कहना था कि भाषण देने के बजाय गृह मंत्री को इन गंभीर मामलों पर जवाब देना चाहिए।