शत्रुघ्न के बेटे लव सिन्हा ने किया नामांकन

बिहार@ बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की एंट्री हुई है. कांग्रेस पार्टी ने लव को बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां शुक्रवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.लव सिन्हा ने कहा कि उनकी रुचि राजनीति में पहले से रही है और वह 2009 लोकसभा चुनाव के समय से ही अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार करने पटना आते रहे हैं.लव ने कहा, “कांग्रेस इस बात को देख रही होगी, 2009 से ही मैं अपने पिता के लिए प्रचार करने पटना आता रहा हूं. कांग्रेस ने देखा होगा कि मैं मेहनती हूं और उन्हें लगा होगा कि जब मैं अपने पिता के लिए इतनी मेहनत कर सकता हूं तो खुद के लिए मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा”.