SMS हॉस्पिटल की बिल्डिंग से गिरा मरीज, तोडा डैम

Anjani


जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग (SSB) से एक मरीज के गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत पास स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 38 से 40 वर्ष बताई जा रही है। वह एसएसबी के नेफ्रोलॉजी विभाग में इलाज के लिए पहुंचा था। बताया गया है कि कुछ समय पहले उसका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था और वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया था।

जानकारी के मुताबिक मरीज छठी मंजिल पर डॉक्टर से परामर्श के लिए इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक बिल्डिंग की रैलिंग के पास गया और नीचे कूद गया। मरीज नीचे पोर्च में आकर गिरा, जिससे मौके पर ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के समय पोर्च खाली था, जिससे अन्य लोग हादसे का शिकार होने से बच गए। गिरने के बाद पोर्च में खून फैल गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा गार्ड और अस्पताल स्टाफ ने तुरंत घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के कारणों को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस पड़ताल में जुटी है।