कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दिलीप सिंह नाथावत का जयपुर में भव्य स्वागत, गांधीवादी विचारधारा ने किया प्रेरित

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दिलीप सिंह नाथावत के जयपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन पर कांग्रेस साथियों ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेसजनों से मुलाकात की और सभी को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। नाथावत ने कहा कि जयपुर में समय-समय पर गांधीवादी विचारधारा के अनुसरण के लिए सर्वोदय संकल्प शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनके तहत श्रमदान अभियान शुरू होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान कठिन परिस्थितियों से प्रदेश और देश को बाहर निकालने के लिए गांधी जी के मूल्यों को अपनाना जरूरी है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका अधिकार पहुंच सके। साथ ही उन्होंने बताया कि वे 11 से 14 तारीख तक माउंट आबू में आयोजित सर्वोदय संकल्प शिविर ‘अहिंसा के रास्ते’ में अपने साथियों के साथ हिस्सा लेंगे।