हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलान, '2028 का राजस्थान चुनाव मेरी आखिरी...', फिर उठाएंगे ये कदम

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया और नागौर (Nagaur) से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि साल 2028 का राजस्थान विधानसभा चुनाव उनकी आखिरी सियासी लड़ाई होगी. उन्होंने साफ किया कि इसके बाद वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और आगे की राजनीति के लिए गठबंधन का रास्ता अपनाएंगे.

हनुमान बेनीवाल ने और क्या कहा?
हनुमान बेनीवाल ने कहा, “2028 आखिरी लड़ाई होगी, क्योंकि लड़ते ही थोड़ी रहेंगे, उम्र रुकती थोड़ी है. उसके बाद किसी पार्टी से गठबंधन कर लेंगे. कितना लड़ेंगे- 2013 लड़े, 2018 लड़े, 2023 लड़े, अब आखिरी 2028 लड़ेंगे. अगर जीत गए तो शासन होगा, नहीं तो किसी पार्टी के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. आगे नौजवानों को मौका मिलेगा.”     बेनीवाल के इस ऐलान को राजस्थान की राजनीति में एक अहम मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. बीते कुछ सालों में उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस- दोनों ही बड़ी पार्टियों को घेरते हुए खुद को एक स्वतंत्र ताकत के रूप में स्थापित किया है. उनकी पार्टी RLP ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध करते हुए NDA से नाता भी तोड़ लिया था.