नौसेना कर्मचारी गोपनीय जानकारी ऑफिस से बाहर लेकर आता था

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार नौसेना भवन दिल्ली में तैनात अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) विशाल यादव से जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं। जांच में सामने आया है कि विशाल अपनी विंग की जानकारी ऑफिस से बाहर लेकर आता था। फिर कार में बैठकर खुद के मोबाइल से पाकिस्तानी महिला हैंडलर को भेजता था। विशाल देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना को पाक की महिला हैंडलर को भेज रहा था। राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस आरोपी के मोबाइल को रिकवर कर उसकी एफएसएल जांच करवा चुकी है। इसमें कई अहम जानकारी सामने आई हैं।

सूत्रों ने बताया- आरोपी यूडीसी विशाल यादव और पाक हैंडलर की चैट की जांच में सामने आया है कि पाक हैंडलर विशाल से यह जानना चाहती थी की क्या जल सेना ऑपरेशन सिंदूर के बाद या दौरान कोई बड़ा प्लान तो नहीं बना रहे। अगर विशाल से इस प्रकार की कोई जानकारी पाक हैंडलर तक पहुंच जाती तो पाक भी एक्टिव होता। लेकिन इस प्रकार की कोई जानकारी आरोपी की ओर से नहीं दी गई थी। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (एमओडी) में कई विंग अति संवेदनशील हैं। इन जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों को ऑफिस में मोबाइल लाने की परमिशन नहीं होती है। इसी तरह की एक विंग में आरोपी काम किया करता था। आरोपी ने कार्यालय में होने वाली प्लानिंग की कुछ जानकारी प्रिंट आउट के जरिए खुद के पास रख ली। मौका मिलने पर आरोपी प्रिंट आउट बाहर लाता। बाहर खड़ी कार में बैठ कर अपने मोबाइल से पाक हैंडलर को भेज दिया करता था। आरोपी ने कई सूचना देना स्वीकार किया है।