'आर्मी को फ्री हैंड देना बड़ी बात नहीं -  संजय राउत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल सेना को फ्री हैंड देने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आर्मी को फ्री हैंड तो कश्मीर में पहले भी दिया गया था, फिर भी हमला हुआ है. इससे साफ है कि सिर्फ सेना पर सब कुछ छोड़ देने से समस्या खत्म नहीं होती. सबकुछ आर्मी पर डालकर आप इस समस्या से भाग नहीं सकते."

उन्होंने कहा, "7 साल हो गए पुलवामा पर क्या ही किया, एक फिल्म निकाली 'How’s the Josh', फिर सब आंसू पोंछकर बाहर गए." उन्होंने कहा कि यू-ट्यूब चैनल को बंद करना, बदला नहीं होता है, नौटंकी है. सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए, वे तो बिहार प्रचार करने चले गए. आपको दिल्ली में बैठकर ऑपरेशन करना चाहिए. आपको बिहार नहीं जाना चाहिए था.

उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता ने कहा, "ये पाकिस्तान से पहले अपने लोगों से बदला लेंगे, ये सवाल पूछने वालों पर एफआईआर दर्ज करेंगे. आर्मी पर छोड़कर आप समस्या को झटक नहीं सकते. आप जिम्मेदार हैं, देश का गृह मंत्रालय जिम्मेदार है. जब युद्ध होगा, तब हम समर्थन करेंगे, लेकिन 26 लोग जो मर चुके हैं, यह जो आफत आई है, यह सिर्फ गृह मंत्रालय की चूक है.

आप ज्यादा से ज्यादा मुझे जेल में डालोगे- संजय राउत

संजय राउत ने कहा, "अभी आपकी फाइल निकालनी चाहिए गृह मंत्रालय फाइल्स, क्या करेंगे आप ज्यादा से ज्यादा मुझे जेल में डालोगे. डाल दीजिए, मैं सच बोलता हूं और बोलता रहूंगा."

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अमेरिका का दौरा छोड़कर आए. आपको दिल्ली छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. दिल्ली में बैठकर ऑपरेशन करना चाहिए था. फौजी है उनको आपने अधिकार दिया है, उनको पहले से ही अधिकार है, वह हैं इसलिए आप जिंदा हो."

वहीं संबित पात्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि रावलपिंडी के ऊपर हमला कीजिए, लाहौर के ऊपर हमला करिए, कराची पर हमला करिए, आप यही बातें करते रहेंगे और लोगों को भ्रमित करते रहेंगे.