भजनलाल सरकार में बगरू के विकास को मिली अभूतपूर्व गति: डॉ. कैलाश वर्मा

बगरू रीको से पालड़ी परसा सडक़ का हुआ शिलान्यास, बगरू खुर्द से अजमेर रोड तक सडक़ का हुआ लोकार्पण, विधायक वर्मा ने दोहराया क्षेत्र के विकास का वादा


बगरू। बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करते हुए शनिवार को दो प्रमुख सडक़ निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। डॉ. वर्मा ने चिरोटा गांव पहुंचकर बगरू रीको से 160 फीट पालड़ी परसा तक सडक़ के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस सडक़ की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे थे, जिसके पूरे होने से जिससे स्थानीय परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
इसके साथ ही बगरू विधायक द्वारा भम्भोरिया ग्राम पंचायत में बगरू खुर्द से अजमेर रोड तक सडक़ के नवीनीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। यह सडक़ स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी आवागमन को सुगम बनाएगी। साथ विधायक ने विभिन्न विकास कार्य का उद्घाटन भी किया। विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने बताया कि यह कार्य जनता की भावनाओं, सुझावों एवं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत किए गए हैं। भजनलाल सरकार में बगरू विधानसभा में विकास कार्यों को गति मिली है एवं आने वाले समय में और भी ऐतिहासिक विकास कार्य जनता को समर्पित किए जाएंगे।  जिनका उद्देश्य क्षेत्र की सडक़ों को बेहतर बनाकर विकास को हर गांव, हर ढाणी और हर घर तक पहुंचाना है। मेरा प्रयास है कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण हो इसके लिए हर संभव प्रयास एवं विकास यात्रा जारी रहेगी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य राजकंवर, भंभोरिया सरपंच रामफूल चौधरी, अजयराजपुरा सरपंच हनुमान सहाय जाट, रामराज चौधरी, पूर्व प्रधान कैलाश कुमावत, पंचायत समिति सदस्य कमल डागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष चौधरी, कैलाश कुल्या, मनीष सुरोलिया सहित भाजपा पदाधिकारी एवं सेंकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।