गर्भवती महिलाओं की मुश्किलें बढ़ीं..... जननी एक्सप्रेस सेवा बंद क्यों बंद हुई?

Anjani

प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को घर से सरकारी अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए चलाई जा रही 104 जननी एक्सप्रेस सेवा (एम्बुलेंस) फिलहाल बंद हो गई है। सेवा ठप होने के कारण अब गर्भवती एवं प्रसवोत्तर महिलाओं को एंबुलेंस सुविधा के लिए 108 नंबर पर कॉल करना होगा।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के निदेशक ने इस संबंध में 108 एंबुलेंस की टेलीकॉल सेवा देने वाली कंपनी को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार, अत्यावश्यक मामलों में 108 एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।दरअसल, 104 जननी एक्सप्रेस सेवा का संचालन मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज कंपनी द्वारा किया जा रहा था, जिसका अनुबंध 10 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गया। इस सेवा के अंतर्गत प्रदेशभर में करीब 600 एंबुलेंस संचालित थीं, जो गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल और प्रसव के बाद वापस घर पहुंचाने का कार्य करती थीं। पिछले कुछ दिनों से यह सेवा पूरी तरह बंद पड़ी है, जिससे कई क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। स्थिति को देखते हुए NHM ने अस्थायी रूप से 108 एंबुलेंस सेवा को 104 की जिम्मेदारी सौंपी है। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक 104 सेवा में लगी सभी एंबुलेंस गाड़ियां संबंधित जिलों के CMHO या अन्य अधिकारियों को हैंडओवर नहीं कर दी जातीं।इस पूरे मामले में NHM अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों को पहले से ज्ञात था कि दिसंबर 2025 में 104 जननी एक्सप्रेस सेवा का अनुबंध समाप्त होने वाला है, इसके बावजूद समय रहते नई टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। जानकारी के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही टेंडर आमंत्रित किए गए, जिनकी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में जब तक नई एजेंसी को सेवा का जिम्मा नहीं सौंपा जाता, तब तक गर्भवती महिलाओं को इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।