हनुमाहगढ़  पुलिस ने  चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार 

मंदिरों, गुरुद्वारों और गौशालाओं में चोरी करने वाला गिरोह आया पकड़ में 

हनुमाहगढ़  पुलिस ने  चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार 

 एसपी सुधीर चौधरी की विशेष टीम ने किया चोर गिरोह का खुलासा

हनुमाहगढ़ टाऊन;  पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो मंदिरों, गुरुद्वारों और गौशालाओं में ही चोरियों की वारदातों को अंजाम देते थे। इस बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ जस्साराम बॉस ने बताया कि टाऊन पुलिस ने संदीप और सतपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने अब तक विभिन्न मंदिरों, गुरुद्वारों, गौशालाओं और एक शराब ठेके में चोरी की 31 वारदातों को स्वीकार किया है। एएसपी के अनुसार गैंग के अन्य करीब 10 सदस्य और हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं और गैंग सदस्यों से पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि गत दिनों एक ही रात्रि में पांच गांवों में चार गुरुद्वारों और एक शराब ठेके में चोरी की वारदातें हुई थी जिसके बाद हनुमानगढ़ के एसपी  सुधीर चौधरी ने एक विशेष टीम का गठन किया था जिसने इस चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।