अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ जिले के महंगाई राहत कैंपों का किया अवलोकन, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ जिले के महंगाई राहत कैंपों का किया अवलोकन, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

 

अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन अध्यक्ष  पवन गोदारा ने शनिवार को हनुमानगढ़ जिले के डबली कुतुब, दुलमाना और जाखड़ावाली में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से फीडबैक लिया और उन्हें योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

इस अवसर पर गोदारा ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की ओर से बजट में कई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं की है,उनको जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से निर्धारित योजनाओं में आमजन को लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर राहत दी जा रही हैं। कैम्पों को लेकर आमजन में भारी उत्साह हैं।

 

उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा व किसानों को दो हजार यूनिट बिजली फ्री व बुजुर्गों को एक समान सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही है, इस प्रकार की योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिलना चाहिए।

Most Read