चेन लूटने की वारदातें करने का आरोपी किया गिरफ्तार

जयपुर@ राजधानी में राहगीर महिलाओं के गले से चेन लूटने की वारदातें करने वाले एक शातिर बदमाश को झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुकेश सोनी (38) नागौर के मारोठ स्थित मिंडा गांव का रहने वाला है। डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदातों की रोकथाम के लिए झोटवाड़ा थानाप्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई थी। रविवार देर शाम को खिरणी फाटक के पास से आरोपी मुकेश सोनी के वारदात की फिराक में घूमने का पता चला। इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मुकेश सोनी को धरदबोचा। झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से ज्यादा चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है।  आरोपी मुकेश के खिलाफ झोटवाड़ा सहित कई थानों में वारंट निकले हुए है। पूछताछ में मुकेश ने जयपुर शहर के झोटवाड़ा, श्याम नगर, वैशाली नगर व चित्रकूट में ज्यादातर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना बताया है।

TAGS