पहलवानों संग गृहमंत्री अमित शाह की  बैठक  2 घंटे चली बैठक  गृहमंत्री ने दिया आश्वासन 

पहलवानों संग गृहमंत्री अमित शाह की  बैठक

2 घंटे चली बैठक

गृहमंत्री ने दिया आश्वासन 

 भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए पहलवानों की एक टीम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि इस बैठक के दौरान क्या बात हुई है, इसकी पूरी जानकारी सार्वजानिक नहीं की गई है। सूत्रों के  के मुताबिक अमित शाह और रेसलर्स की मुलाकात शनिवार रात को दो घंटों से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान  बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक,विनेश फोगट और कुछ कोच भी बैठक में  शामिल हुए थे।


बैठक में  पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर जोर दिया और जल्द से जल्द एक्शन की मांग की, जिसके बाद अमित शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हर पहलू को जांचा जा रहा है। इस दौरान गृह मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि वे जोश की बजाय समझदारी से काम लें।आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा ,  आप निश्चिन्त रहें 

अभी हो सकता है की गृहमंत्री से हुई इस मुलाकात के बाद  पहलवानों का धरना अब ख़त्म हो जाएगा।