श्री उमा महेश्वर मंदिर पर पंच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को समापन

राम चबुतरे पर हनुमान जी व देवताओं की सजाई गई झांकियां,पूजा अर्चना व भव्य सुंदरकांड के साथ समापन,

फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मन्दिर फुलेरा में 27 अप्रेल शनिवार को पंच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का समापन मन्दिर के बाहर बने राम चबूतरे पर भव्य मण्डप सजाकर देवताओं की पूजा अर्चना कर भोग लगाया तथा दीपोत्सव के साथ छोटे बालक यशु शर्मा द्वारा केक कटवाकर व संगीत मय सुंदरकांड सांभरलेक की गायकार दिनेशशर्मा एन्ड पार्टी द्वारा विभिन्न धुनों में सम्पन्न हुआ।सुंदरकांड के संगीतमय पठन के बाद 11 दीपकों से आरती की गई। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुऔं को ठंडाईवाली चाय पिलाई गई तथा पुष्प वर्षा कर प्रशाद वितरण किया गया । इस आयोजन में वैद्य प्रभु दयाल दाधीच, वैद्य गणेश चंद्र दाधीच,विजय गोपाल दाधीच,विमलेश दाधीच ,डॉ अविनाश दाधीच,आजाद दाधीच,कार्तिक कुमावत, सुरेशसैनी,हेमन्तकुमावत, शेखर डेनवाल,वेद प्रकाश पारीक,मुकुट सोनी,निरंजन सैन,हर दयाल कुमावत, यश सैनी, (पा.उ.)योगेश सैनी, रोशन चोयल,महेश जांगिड़,कमल सैनी (जी आरएफ)हृदयांशदाधीच, देवांशदाधीच,मयंकशर्मा, सत्यनारायण शर्मा,सूरज शर्मा,नमनकुमावत,नमन सिंह,कृष्णकांतशर्मा, राम नारायण कुमावत,कृष्ण गोपाल जांगिड, प्रेम चंद कुमावत,सुरेंद्र कुमावत (पिनु), अनुराग अग्रवाल,अर्पित अग्रवाल,दिव्य जांगिड़, गोपाल कुमावत,रितिक साहू,पंकज सैनी,गोपाल सैनी,भरतकुमावत,अखिल कुमावत,दिलिप कुमावत, हिमांशु कुमावत, कृष्णा दाधीच,श्रीमति मंजूशर्मा, श्रीमती सुमन कुमावत, कांता गोयल ,निर्मला कुमावत,मीनाक्षी शर्मा सहित अनेक महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।