जोबनेर। जोबनेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन उपखण्ड पदाधिकारी देवेंद्र चौहान, बीडीओ ताराचंद, तहसीलदार भंवर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान शैतान सिंह मेहरडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान गत बैठक का अनुमोदन किया गया। शिवजी राम जाखड़, रामकरण चांदीवाल, कजोड़ मल सिंघल ने बिजली, पानी, सडक़, नशा समेत अन्य मुद्दों को उठाया। सरपंच रूपनारायण रुंडला एवं पंचायत समिति सदस्य शिवजीराम जाखड़ ने दूदू के अधीनस्थ 5 ग्राम पंचायत अधिकारियों के नहीं आने पर कार्रवाई की मांग की। पंचायत समिति सदस्य शिवजी राम जाखड़ और सरपंच गोरा देवी ने ग्राम पंचायत जोरपुरा में हरनाथपुर को राजस्व ग्राम बनाने, पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय पटवार भवन बनाने की मांग की। सरपंच रामकरण चांदीवाल ने पुलिस प्रशासन से अवैध नशा बेचने वालों व कैफे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सरपंच कजोड़ मल सिंघल ने जलदाय विभाग द्वारा मनमर्जी से पाइपलाइन डालने पंचायत से एनओसी नहीं लेने समेत बिजली में पानी के मुद्दे उठाए। पंचायत समिति सदस्य रामनिवास शर्मा ने सरकार की जनहित योजनाओं से अवगत कराने बिजली पानी रेवेन्यू समेत अन्य मुद्दे उठाए। सुरेश मीणा ने पेयजल लाइन में अवैध कनेक्शन का मुद्दा उठाया। वहीं किशनगढ़ रेनवाल के अधिकारियों के उपस्थिति नहीं होने का मुद्दा भी उठाया। सरपंच छीतरमल कुमावत ने हिंगोनिया में 33 केवी लाइन से दुर्घटना होने समेत अन्य मुद्दे उठाए। पंचायत समिति सदस्य पेमाराम चोपड़ा ने पानी की टंकियां के ढक्कन खुला होने और उनमें जानवर पड़े होने का मुद्दा उठाया। सरपंच ममता कुमावत ने क्षतिग्रस्त सडक़ का मुद्दा उठाया। सरपंच सरला कुमावत धर्मेंद्र कुमावत ने अवैध खनन ब्लास्टिंग और डामर प्लांट से हो रहे प्रदूषण का मुद्दा उठाया। भैंसवा सरपंच लाडा देवी पूनिया ने जल जीवन मिशन में पाइप लाइन डालने दो जे एल आर के टेंडर करने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की मांग की एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृषि संकाय की मांग की। सरपंच तारामणि जैन ने ग्राम पंचायत मुरलीपुरा में पेयजल समस्या को लेकर मुद्दा उठाया। इस दौरान उपप्रधान उर्मिला सुंडा, जिला परिषद सदस्य पेमाराम सेपट, सरपंच दिनेश निठारवालसमेत अन्य जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।
: