जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी अभिषेक चौधरी ने शुक्रवार को झोटवाड़ा विधायक एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिताजी स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घड़ी में उन्होंने राठौड़ परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अभिषेक चौधरी ने कहा कि राजनीति अपने स्थान पर है, लेकिन मानवीय संवेदनाएं और आदर सबसे ऊपर हैं। कर्नल लक्ष्मण सिंह एक अनुशासित सैनिक, कर्तव्यनिष्ठ नागरिक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। ऐसे सम्माननीय व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त करना और परिवार के साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में विचारधाराओं की भिन्नता स्वाभाविक है, लेकिन जीवन के कुछ क्षण ऐसे होते हैं, जब सभी मतभेद पीछे रह जाते हैं और केवल मानवीय मूल्यों की भावना ही सर्वोपरि होती है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है कि हम अपने विरोधियों के दुख-सुख में साथ खड़े रहें। अभिषेक चौधरी ने इस कठिन समय में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की और कहा कि स्व. कर्नल लक्ष्मण सिंह का योगदान सदैव याद रखा जाएगा।