जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मीटिंग हॉल में गुरूवार को वित्त समिति अध्यक्ष श्रीमती शील धाभाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्रेटर के संशोधित बजट वर्ष 2024-25 एवं बजट अनुमान वर्ष 2025-26 की स्वीकृति के संबंध में एजेण्डा रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती शील धाभाई ने कहा कि यह नगर निगम ग्रेटर के प्रथम बोर्ड का आखिरी बजट है जिसके लिये सर्वोत्तम प्रयास किये गये है। उद्यान शाखा, स्वास्थ्य शाखा, राजस्व शाखा, विद्युत शाखा सहित करीब 6 से भी अधिक शाखाओं के अधिकारियों, सदस्यों के साथ 5 से भी अधिक बैठक कर विस्तृत चर्चा की तथा विशलेषण करने के बाद ही बजट तैयार किया गया है।
बैठक में चैयरमेन एवं पार्षद श्री लक्ष्मण नूनीवाल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, श्री भंवर लाल मालाकार, श्रीमती सुमन गुप्ता राजवंशी, श्री अक्षत खूंटेटा, श्री रामबाबू रावत वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त उद्यान, उपायुक्त स्वास्थ्य, राजस्व अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सहित अधिकारी मौजूद रहे।
: