जयपुर। बालाजी क्योर एंड केयर हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुशील यादव, डॉ. एसएम बाजिया और डॉ. सुरेश यादव ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर मरीजों के जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य किए जाएंगे। हम सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिनके सहयोग से यह शिविर सफल हुआ।