डॉलफिन इंटरनेशनल स्कूल की पहल..निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

संस्था के विद्यार्थियों-अभिभावकों और कर्मचारियों सहित क्षेत्र की जनता की को उपलब्ध करवाई निशुल्क आंखों की जांच, आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में किया जागरूक 

जयपुर। निवारू रोड स्थित डॉलफिन इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों अभिभावकों एवं निवारू के आमजन के लिए एएसजी नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के विद्यार्थियों-अभिभावकों और समस्त संस्था के कर्मचारियों और क्षेत्र की जनता की आंखों की जांच की गई तथा आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में सभी को जागरूक किया गया।
इस मौके पर संस्था निदेशक मनदीप सिंह राठौड़ ने बताया आज के इस युग में बढ़ते मोबाइल के उपयोग से निरंतर बच्चो को आंखों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संस्था द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए और आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की शिविर कैंप का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में एएसजी नेत्र चिकित्सालय की टीम को संस्था के प्रबंध निदेशक, निदेशक और प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षकों द्वारा संस्था का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और संस्था की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस शिवर कैंप में लगभग 400 से 500 विद्यार्थियों और 300 अन्य व्यक्तियों ने इस सेवा का लाभ प्राप्त किया।