सरदारशहर अमरनाथ आश्रम में चूरु जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष संजय दीक्षित की अध्यक्षता व जिला प्रभारी सुभाष स्वामी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुई । बैठक में जिलाध्यक्ष दीक्षित ने आगामी 13 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित प्रांतिय सम्मेलन की तैयारी तथा सभी विधानसभाओं में संगठन की कार्यकारिणी गठन को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया तथा जल्द ही जिले में लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प के बारे में बताया । कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम से हुई एवं समापन में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र गीत गाकर किया । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दिवगंत प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की I कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जगदीश धनावशी , यंग ब्रिगेड जिला प्रभारी राजू खोखर , राजलदेसर के ब्लाक अध्यक्ष लाभचंद सोनी व शमशेर खां ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। महिला सेवा दल जिलाअध्यक्ष ज्योतिसिंह , जिला ध्वज प्रभारी रमज्यान खां , सरदारशहर ब्लॉक अध्यक्ष गोपी दूदगीर , देहात अध्यक्ष रामलाल सारण , महिला जिला प्रभारी पुष्पा अग्रवाल , ओमप्रकाश मेघवाल, हेतराम प्रजापत, निरंजन शर्मा, महेन्द्र जाखड , महिपाल गोदारा , शांतीलाल नाहटा, विमल जम्मड , सुलोचना मेघवाल, इमरान खान, आरिफ साबूदीन सहित बड़ी संख्या में सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
: