मीनावाला में निशुल्क साइकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनावाला में राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथ के रूप में डॉ. रीतिका राठौड़, एसडीएमसी सदस्य गौतम राठौड़, जितेंद्र हिरनौदा, समाजसेवी शक्ति सिंह एवं कैलाश मीणा सहित गणमान्य सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता महला ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताकर सभी को ज्ञापित किया।