अजय कुमार मुसावत को अंग्रेजी साहित्य विषय में पीएचडी की उपाधि

जयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय गोविंदगढ़ में सहायक आचार्य अंग्रेजी के पद पर कार्यरत डॉ. अजय कुमार मुसावत को अंग्रेजी साहित्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं। डॉ. मुसावत को यह डिग्री जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से डॉक्टर हितेंद्र गोयल के निर्देशन में ‘एन अप्रेजल ऑफ द वायबिलिटी एंड वक्र्स ऑफ डॉ. कलाम थ्रू द प्रिज्म ऑफ लिटरेरी पर्सपेक्टिव विषय पर प्रदान की गई है।