वेलकम आईटीआई में आयोजित हुआ रोजगार मेला, प्रदेशभर से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

वेल्वू टेक्नोलॉजी प्रा. लि. कम्पनी ने प्लेसमेंट के दूसरे चरण के लिए 65 विद्यार्थियों को चुना, संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने चयनितों को दी शुभकामनाएं

जयपुर। हाथोज स्थित वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान वेल्वू टेक्नोलॉजी प्रा. लि. कम्पनी द्वारा आयोजित आईटीआई जॉब प्लेसमेंट में संपूर्ण राजस्थान के युवाओं ने भाग लिया। कंपनी के एचआर राम सिंह ने 208 युवाओं में से 65 विद्यार्थियों को अगले राउंड के लिए चयनित किया। इस मौके पर संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने सभी युवाओं को संबोधित किया और चयनित युवाओं को आगामी राउंड के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर संस्था अधीक्षक नवरत्न यादव, अनुदेशक रामस्वरूप कुमावत, श्रवण यादव, राजेश कुमार यादव, विकास एवं हनुमान चौधरी आदि उपस्थित रहे। 
गौरतलब है कि वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने गत सत्र 2023-24 में अब तक हजारों विद्यार्थियों को आईटीआई जॉब प्लेसमेंट के द्वारा जॉब लगाकर जयपुर जिले में नया कीर्तिमान हासिल किया है। ज्ञात हो कि वेलकम आईटीआई संस्थान में ट्रेंड इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई करवाई जाती है और यह अपने सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट और 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के लिए क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ आईटीआई कॉलेज है।