20 मई को इंदरगढ़ में विशाल भगवती जागरण ..... मीटर लंबी विशाल चुनरी महोत्सव।

गंगापुर सिटी। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में 20 मई सोमवार को मां इंदरगढ़ भवन जिला बूंदी चेयरमैन की धर्मशाला मैं रात्रि 8:00 बजे से विशाल भगवती जागरण का आयोजन होगा 21 मई मंगलवार प्रातः 6:00 बिजासन माता का चोला व सिंगार कर चुनरी महोत्सव के तहत 111 मीटर लंबी विशाल चुनरी ढोल नगाड़े और जयकारों के साथ चढ़ाई जावेगी। कन्याऔ को भोजन कराने के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा। समिति के महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि 20 मई को शाम 4:00 बजे सेंकड़ों भक्त कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने से बस वाहनों द्वारा इंदरगढ़ माता के लिए प्रस्थान करेंगे।शुक्रवार को आयोजित समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग ने विशाल चुनरी महोत्सव एवं भगवती जागरण आयोजन मैं अधिक से अधिक शामिल होने का आग्रह किया। बस में अपना पंजीयन करने के लिए भक्तजन समिति के सुनील गर्ग उदेई मोड से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Most Read