फुलेरा की रेल असुविधाओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को सोपा ज्ञापन,

फुलेरा (दामोदर कुमावत) समाज सेवी डॉ. पुखराज स्वामी व व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पूरवार से उनके कार्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात कर फुलेरा में रेल असुविधाओं पर चर्चा करते हुए ज्ञापन देकर समाधान करने का आग्रह किया। चर्चा के दौरान जानकारी चाहने पर बताया गया

गार्ड कॉलोनी की ओर नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, इसमें तीन लिफ्ट लगेंगी व एस्किलेटर भी लगाया जावे। पूर्व में बनी पुलिया पर भी लिफ्ट व एस्केलेटर लगवाने की मांग रखी गई। अजमेरी गेट एल सी 1गेट पर अंडरपास कार्य का टेंडर स्वीकृत हो चुका है कार्य आचार संहिता पश्चात ही प्रारंभ हो सकेगा। फुलेरा में नवीन स्वीकृत इलेक्ट्रिक लोको शेड 99% पुराने लोको शेड में ही संचालित होगा रेलवे बोर्ड को इस जगह की अभिशंसा की जाएगी।

जी आर पी थाना जन सुविधाओं की दृष्टि से रेलवे प्लेटफार्म पर ही स्थापित होगा। काचरोदा रेलवेफाटक पर सडक सहित रेलवे कॉलोनी की क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त करने ,रेल परिसर में वह आसपास उगी हुई जंगली झाड़ियां भी साफ करवाने। रेलवे स्टेशन पर बनी हुई पुलिया के पास रेल का पुराना कुआं गैंग मेंस क्वाटर्स के पास से प्लेटफार्मस तक रेल अंडर पास (मुंबई-सूरत,किशनगढ़ की तरहां) प्लेटफार्म तक पहुंचने हेतु पथ निर्माण करवाने की मांग रखी गई। रेल यात्रियों की सुविधा हेतु सर्कुलेटिंग एरिया में नवीन सुविधायुक्त सुलभ शौचालय बनाने । नवीन कार्यों के निर्माण में लग रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की मांग की गई दैनिक रेल यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेल गाड़ियों में सामान्य कोच बढ़वाने की मांग की गई । फुलेरा रेलवे वेंडर्स की बढ़ी हुई फीस पर पुनः विचार करने की मांग की गई। मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने शिष्ट मंडल की चर्चा के रूप में सभी बिंदुओं पर गौर से चर्चा करते हुए सभी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे कार्य जागरूक लोग ही कर सकते हैं जो हमें समय-समय पर यात्री सुविधा और रेलवे के बीच की कड़ी का काम करते हैं। चर्चा से पूर्व फुलेरा के शिष्ट मंडल की ओर से फुलेरा रेलवे पर किए गए रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार का माल साफा पहनकर सम्मान किया गया। जबकि शिष्ठ मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहां की फुलेरा जंक्शन पर करोड़ों रुपए व्यय करके नवीनीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर शिष्ट मंडल में समाज सेवी डॉ पुखराज स्वामी, मनोज आहूजा,भूपेंद्र गुप्ता, राजू दाधीच, संजीव गुप्ता, नेमीचंद गुर्जर, प्रेम शर्मा आदि उपस्थित थे।