जयपुर। बिरला सभागार जयपुर में नवीन दुग्ध उत्पादकों एवं योजनाओं का शुभारंभ जयपुर डेयरी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर, राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पशुपालन एवं डेयरी राज्य और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैड़म, पशुपालन एवं मत्स्य सचिव सुमित शर्मा, जयपुर डेयरी अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया, आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज, जयपुर डेयरी प्रबंध संचालक मनीष फौजदार, संदीप मील सहित जयपुर डेयरी के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक और किसान मौजूद रहे। ऑडिटोरियम में उपस्थित महिलाओं की संख्या ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नवीन नवाचार के 23 डेयरी उत्पादकों की लांचिंग हुई और कई सारी योजनाओं का शुभारंभ हुआ। चेयरमैन पूनियां ने जयपुर डेयरी की 50वीं वर्षगांठ पर उपस्थित सभी दुग्ध उत्पादकों और मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
: