एसओजी यानि ‘सेटलमेंट ऑफ गवर्मेन्ट’..बेनीवाल का सरकार पर फिर बड़ा हमला!

एसआई भर्ती रद्द करने और आरपीएससी भंग करने की मांग को लेकर आरएलपी का धरना नौवें दिन भी जारी, सांसद बेनीवाल ने फिर लगाए बड़े आरोप; बोले- सरकार की चुप्पी शर्मनाक

इस बीच बयानों का बाजार भी गर्म, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के आरोपों का बेनीवाल ने दिया जवाब, कहा-उनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं


जयपुर। राजधानी के शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा चल रहा आंदोलन रविवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आरपीएससी और एसआई भर्ती घोटाले को लेकर सरकार की चुप्पी दोषियों को संरक्षण देने का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह घोटाले केवल पेपर लीक नहीं हैं, बल्कि यह राज्य की संपूर्ण भर्ती व्यवस्था की विश्वसनीयता पर हमला हैं। लाखों युवा जिनकी उम्र और मेहनत दांव पर लगी है, आज सडक़ पर हैं लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। 
एसओजी पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि एसओजी का इस्तेमाल अब सेटलमेंट के लिए हो रहा है। एसओजी के अंदर एक कमरा बना हुआ है जहां सरकार के दबाव में एसओजी पैसों के लेनदेन कर कई लोगों को क्लीनचिट दे रही है। आपको बताते चले कि एसआई भर्ती को रद्द करने और आरपीएससी को भंग करने सहित तमाम मांगों को लेकर सांसद बेनीवाल लगातार 9 दिनों से धरने पर है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा बीटीपी पार्टी के एक विधायक को ट्रैप करने से जुड़े मामले में कहा कि यदि वास्तव में विधायक की स्वयं की भूमिका इसमें संलिप्त है तो इससे ज्यादा निंदनीय कुछ नहीं है लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि बीटीपी आदिवासी हितों के लिए लडक़र उभरती हुई पार्टी है ऐसे में कही यह छोटी पार्टियों को खत्म करने का षड्यंत्र नहीं हो इसलिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है। 


बेनीवाल का पायलट पर तंज, बोले- डॉक्टरों ने उन्हें धूप से बचने की सलाह दी 
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब वो जून के बाद ही सडक़ों पर उतरेंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें धूप से बचने की सलाह दी है। बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि डॉक्टरों ने पायलट साहब से कहा है कि अगर आप धूप में निकल गए तो काले हो जाओगे, इसलिए वो जून के बाद बारिश आने पर ही आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अब नेताओं को जनता के बीच आना चाहिए लेकिन पायलट जैसे नेता सिर्फ अनुकूल मौसम का इंतजार कर रहे हैं। बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने दो बार पायलट की मदद की लेकिन पायलट ने उनके लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब पायलट साहब पहले मेरा कर्ज तो उतारें, जो मैंने उनके लिए किया है।

इधर, मंत्री कन्हैयालाल बोले- भजनलाल सरकार में चल नहीं रही बेनीवाल की ब्लैकमेलिंग
इधर, मंत्री केके विश्नोई पर हनुमान बेनीवाल के गंभीर आरोपों के बाद सत्ता पक्ष की ओर से कई नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भी बेनीवाल को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने बेनीवाल को मनोचिकित्सक से इलाज करवाने तक की सलाह दे डाली है। उनका यह भी कहना है कि भजनलाल सरकार में बेनीवाल की ब्लैकमेलिंग और गुंडागर्दी चल नहीं रही है, इसलिए बौखलाहट में वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा, हनुमान बेनीवाल जब से खींवसर में चुनाव हारे हैं। तब से मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए बचकानी हरकतें कर रहे हैं। कन्हैयालाल चौधरी यह भी बोल गए कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल और उनके पार्टी कार्यकर्ता जिस तरह से गुंडागर्दी करते थे, ब्लैकमेलिंग करते थे। वह अब भजनलाल सरकार में चल नहीं रही है।


फिर बेनीवाल का मंत्री कन्हैयालाल पर पलटवार, बोले- वो कुछ कहने लायक नहीं, उनके सारे कागज हमारे पास
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान के बाद सांसद बेनीवाल ने उन पर व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों स्तरों पर निशाना साधा। बेनीवाल ने मंत्री चौधरी को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि उनके बारे में कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं है। कन्हैया लाल चौधरी के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वो कुछ हैं ही नहीं। ना उनकी कोई राजनीतिक हैसियत है, ना ही जनता में कोई पकड़। मेरे प्रवक्ता को कह दूंगा, वह मंत्री के बारे में बता देगा। इसके साथ ही बेनीवाल ने यह भी कहा कि कन्हैया लाल चौधरी को लेकर उनके पास सारे दस्तावेज हैं, और समय आने पर उनका उपयोग किया जाएगा। उन्हे जहां जाना है जाएंगे।