जयपुर। हॉट वेदर टूर्नामेंट के बुधवार के मुकाबले में जीआर किंग्स ने जीआर वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी जीआर वॉरियर्स की टीम ने 47.5 ओवर में 241 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए कप्तान कृष्णा गुर्जर ने 67 रामस्वरूप ने 40 व अमन ने 31 रन का योगदान दिया। किंग्स की ओर से युग शर्मा ने तीन प्रतीक चौधरी दो व कप्तान विक्की ने दो विकेट लिए। वॉरियर्स की साधारण गेंदबाजी के चलते किंग्स की टीम ने 34.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से कप्तान विक्की यादव ने 54 सुमित पटेल ने 52 व पियूष सोनी ने 28* रन का योगदान दिया। हरफनमौला प्रदर्शन के चलते विक्की यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।