वार्ड 48 में चली ‘विकास कार्यों की बयार’..मिली 36 करोड़ के विभिन्न कार्यों की सौगात

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिए वार्ड 48 को कई तोहफें, 34 करोड़ की लागत से सीवरेज और डामर रोड बनेगी, 1.25 करोड़ रुपए इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी रोड पर खर्च होंगे


जयपुर। उद्योग और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ग्रेटर निगम के वार्ड 48 के निवासियों को 36 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस राशि में से करीब 34 करोड़ की लागत से सिरसी रोड पर सीवरेज और डामर सडक़ बनेगी, जबकि 1.25 करोड़ रुपए इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी रोड पर खर्च होंगे। इसके अलावा ओपन जिम, हाई मास्क लाइट और 5 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए गए है। पार्षद कुमकुम शक्ति सिंह मानपुरा ने बताया कि मुख्य अतिथि मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इन विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। 
उन्होंने बताया कि वार्ड 48 में सीवरेज कार्य और डामर सडक़ के लिए भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा ग्रेटर निगम से 75 लाख की लागत से सीसी रोड और इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य बृजराज एंक्लेव के अंदर किया जाएगा। करीब 50 लाख रुपए की लागत से तीजा नगर और रघुनाथ विहार गली नंबर 5 में सीमेंटेड सडक़ बनाई जाएगी।
मंत्री कर्नल राठौड़ और महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पार्षद कुमकुम शक्ति सिंह मानपुरा के साथ संस्कार विहार और महादेव नगर दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। नगर निगम ने वार्ड 48 में सिरसी रोड अंडरपास और पूनम मार्केट में दो हाई मास्क लाइट भी लगवाई है। आमजन की समस्याएं और जरूरत को देखते हुए 4 आर.एम.लाइट मोक्ष धाम में लगाई गई है। पार्षद कुमकुम शक्तावत में बताया कि वार्ड 48 में 5 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी तैयार होंगे, जिनका शिलान्यास भी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया है। इंजीनियर कॉलोनी में भी ओपन हाईटेक जिम लगेगा। इन 35 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सिरसी रोड और वार्ड 48 के रहवासियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और पार्षद कुमकुम शक्ति सिंह मानपुरा का भी आभार जताया है। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रवीण यादव, गजेन्द्र सिंह चिराना, विकास बारेठ, इन्द्र प्रकाश धाभाई, महादेव शर्मा, मंडल अध्यक्ष बनवारी यादव सहित क्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्धजन एवं नागरिकगण भी उपस्थित रहे।