जीणमाता मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने की कार्रवाई

 शेखावाटी: जीणमाता मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग पुरा मुस्तेद नजर आ रहा है। बधुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाज्या के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए जीणमाता  में स्थित 20 प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाज्या ने बताया कि जिला कलेक्टर व दांतारामगढ़ एसडीएम गोविंद सिंह भींचर के निर्देशन में विभाग द्वारा 
जीणमाता में स्थित 20 प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर साफ सफाई, स्वच्छता बनाए रखने के लिए पाबंद किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल बाजिया,नंद राम सहित खाद्य सुरक्षा की टीम मौजूद रही ।