तेजाजी के मेले को बताया गधों का मेला..‘हास्य कवि की हिमाकत’ पर उठा बवाल!

खरनाल मेले पर हास्य कवि केशरदेव का विवादित बयान, गुस्साएं लोगों ने जोबनेर थाने में दर्ज करवाई शिकायत; गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ा, सांसद और विधायक भी भडक़े

नागौर/जोबनेर। खरनाल मेले को लेकर हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। हास्य कवि केशरदेव ने कहा कि खरनाल में गधों का मेला भरता है। इस बयान पर अब लोगों का आक्रेश चरम पर है और लोगों में भयंकर गुस्सा व्याप्त है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर बुरी तरह भडक़ गए। साथ ही आक्रोशित लोगों ने हास्य कवि केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग की है। इसी क्रम में अब जोबनेर थाने में भी हिमाकती हास्य कवि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर हास्य कवि केशरदेव प्रजापत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे है कि खरनाल में गधों का मेला लगता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स केशरदेव के बयान की निंदा कर रहे है। साथ ही माफी मांगने की सलाह दी है।
बता दें कि नागौर जिले के खरनाल गांव में हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की 10वीं को तेजाजी की याद में मेला भरता है। जिसमें लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में हास्य कवि के बयान से श्रद्धालुओं में भी आक्रोश व्याप्त है। लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत द्वारा खरनाल मेले के संबंध में जो अशोभनीय टिप्पणी की गई उसकी हर ओर कड़ी निंदा हो रही है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एक्स पर लिखा कि लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत द्वारा खरनाल मेले के संबंध में जो अशोभनीय टिप्पणी की गई उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। हास्य के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल के संबंध में तथा किसान वर्ग व 36 कौम के आराध्य देवता की जन्मस्थली के संदर्भ में की गई नकारात्मक टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं है। ऐसे वक्तव्य से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसलिए डीडवाना-कुचामन पुलिस प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करें, जो हास्य के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए आतुर है।

जोबनेर थाने में शिकायत दर्ज, मुरलीपुरा पुलिस को भी करवाया गया अवगत
वहीं, जोबनेर थाने में दर्ज शिकायत के साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल की शिकायत के बाद डीडवाना कुचामन पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस की मानें तो केसरमल प्रजापति लाडनूं के निवासी हैं, जो वर्तमान में मुरलीपुरा जयपुर में निवास कर रहे हैं। उक्त वीडियो लाडनूं क्षेत्र से संबंधित नहीं है। उनके लाडनूं स्थित मकान में किरायेदार रह रहा है। इस संबंध में जयपुर पश्चिम, थाना मुरलीपुरा को सूचित किया गया है। इधर, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने भी हास्य कवि केशरदेव प्रजापत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लाडऩूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने किसानों के आराध्य देव तेजाजी महाराज के जन्म स्थान खरनाल में भरने वाले मेले को लेकर जो अशोभनीय टिप्पणी की है, उसकी हम कड़ी निंदा करते है।