परतापुर: सर्व समाज परतापुर-गढ़ी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर 22, भुखंड संख्या गैर योजना क्षेत्रफल 858 वर्गफीट 79.73 वर्ग मीटर के पट्टे को निरस्त किए जाने की मांग की। यह पट्टा राजस्व गांव परतापुर के खसरा संख्या 01 के आबादी क्षेत्र का है। ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया है कि गणेश मंदिर के चारों ओर परकोटे की भूमि पर अवैध रूप से शिया दाउदी बोहरा जमात द्वारा कब्जा किया गया है। समाज का कहना है कि उक्त खसरा नंबर की यह भूमि पहले से ही गणपति मंदिर की प्याऊ के लिए दी गई थी, लेकिन प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत इस भूमि पर अवैध पट्टा जारी कर दिया गया। यह पट्टा बिना किसी जांच या वैध दस्तावेज के नगरपालिका परतापुर-गढ़ी ने जारी किया है । ज्ञापन में मांग की गई है कि नगरपालिका परतापुर-गढ़ी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) से जांच करवाने की अपील की गई है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि नगरपालिका ने कई अन्य अवैध पट्टे भी जारी किए हैं, जिनकी पूरी जांच की जानी चाहिए, व इस प्रकार के अवैध पट्टो को तत्काल निरस्त करने की भी मांग की गई है, साथ ही बोहरा समाज द्वारा बनाये गए बगीचे के पट्टे को निरस्त करने के साथ ही गणेश मंदिर के पास मे बोहरा समाज के लोगो को प्याऊ के लिए पंचायत द्वारा दिया गया था लेकिन बोहरा समाज द्वारा गणेश मंदिर के परिक्रमा करने की ज़मीन के ऊपर दुकाने बनाकर फ़र्ज़ी व्यावसायिक दुकानों का पट्टा नगरपालिका परतापुर द्वारा बनाया गया जिसको रद्द करने की मांग की गई,ज्ञापन देने वालो में बजरंग दल प्रान्त सयोजक मोतीलाल पटेल, एडवोकेट धर्मेद्र सिंह, एडवोकेट निशांत उपाध्यॉय, एडवोकेट ललितपुरी,भाजपा परतापुर गढी नगर मण्डल अध्यक्ष रौनक पटेल,भूपेंद्र सिंह चौहान , विहिप सम्पर्ग प्रमुख दीपक पंचाल,एडवोकेट शक्ति सिंह समाढ़िया, सुरेन्द्र सिंह चौहान , राहुल पटेल, बलदेव कलाल, नितेश कोठारी, मोहनलाल पंचाल, परेश टेलर, जय प्रकाश भट्ट,मनीष . जयेश, योगेश, मुकेश पंचाल, पियूष जैन आदि मौजूद रहे।
: