सरकार ने किया ‘खाकी को खुश’..सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा!

राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पांच बड़ी घोघाणाएं, जवानों की वर्दी और मैस भत्ता बढ़ाया गया, उत्कष्र्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मी सम्मानित

‘पुलिस होली’ के बहिष्कार के बाद से ही लगाए जा रहे थे कयास, हमारा समाचार ने भी प्रमुखता से जवानों की समस्याओं की आवाज की थी बुलंद


जयपुर। राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य आतिथ्य के रूप में शिरकत की। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया और परेड की सलामी ली। सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए वर्दी और मैस भत्ता बढ़ाने सरीखी पांच बड़ी घोषणाएं भी की। डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने सीएम को स्मृति चिह्न भेंट किया। मुख्य सचिव सुधांश पंत और एसीएस (गृह) आनंद कुमार भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल ने पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाज की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वे बोले-पुलिस समाज के हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। पुलिस हर मोर्चे पर, हर मौसम में, हर मुश्किल में हमारी रक्षा के लिए तत्परता से जुटी रहती है। जब हम त्योहार मनाते हैं, पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद जरूरी है। पुलिस का जितना आमजन से संपर्क होगा, अपराधियों पर उतनी ही लगाम लगेगी। उन्होंने स्कूल-कॉलेज में जाकर जागरूकता के लिए काम करने का भी आह्वान किया। पुलिस को कार्यशैली में पारदर्शिता लाने की अपील की। साथ ही कहा कि समाज को पुलिस के साथ कदम मिलाकर चलना होगा। सरकार भी पुलिस के हित में कदम उठा रही है, ताकि खाकी को चुनौतियों से लडऩे के लिए सक्षम बनाया जा सके।


मुख्यमंत्री ने दिया पुलिस आधुनिकीकरण पर जोर, उपकरणों के लिए मिले 27 करोड़
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस को आधुनिक उपकरण मुहैया कराने के लिए 27 करोड़ रुपए दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति मिले, इसके लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। पुलिस में दस हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति जारी की गई है। नए पदों का सृजन भी किया है। पद्मिनी, कालीबाई और अमृतादेवी महिला पुलिस बटालियन के गठन के लिए भी पदों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि 350 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस मुख्यालय के तहत सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

पुलिसकर्मियों के हित में मुख्यमंत्री की पांच बड़ी सौगातें, अब कोई शिकवा नहीं
मुख्यमंत्री ने पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कांस्टेबल से एएसआई स्तर तक के जवानों का वर्दी भत्ता 7000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने की घोषणा की। पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के मैस भत्ते में 300 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 2700 रुपये किया गया। रोडवेज की एक्सप्रेस और सेमी डीलक्स बसों में पुलिसकर्मियों को अब मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। पुलिस आधुनिकीकरण एवं संबंधित ढांचे के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये का विशेष फंड गठित करने की घोषणा की गई। साथ ही पुलिस एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई।

350 करोड़ रुपए से सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वार रूम की होगी स्थापना
सीएम शर्मा ने कहा कि पुलिस मोबेलिटी के लिए लगभग 750 मोटरसाइकिल एवं 500 हल्के वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं तथा आधुनिक उपकरणों के लिए 27 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र का क्रमोन्नयन एवं विस्तार कर राजस्थान पुलिस तकनीकी प्रशिक्षण अकादमी के रूप में स्थापित किए जाने के लिए नवीन पदों के सृजन की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी दी जा चुकी है। इसी तरह 350 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस मुख्यालय के अन्तर्गत सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वार रूम की स्थापना की जाएगी। इसी तरह पुलिस को और अधिक प्रभावी एवं कार्यदक्ष बनाने के लिए करीब 60 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।


पुलिसकर्मियों के असंतोष को दूर करने की कोशिश, सरकार ने की पहल
हाल ही में राजस्थान पुलिसकर्मियों ने होली पर असंतोष जताते हुए परंपरागत पुलिस की होली का बहिष्कार किया था। वेतन विसंगति और पदोन्नति की मांगों को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई थी। ऐसे में सीएम की घोषणाओं को पुलिस बल के बीच फैले असंतोष को शांत करने की पहल माना जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांशु पंत, डीजीपी यूआर साहू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिसकर्मियों को पांच बड़ी सौगात
-कांस्टेबल से एएसआई रैंक का वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ा 8000 रुपए किया।
-इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों का मैस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया।
-पुलिसकर्मियों के लिए रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ ही सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा।
-पुलिस मॉर्डनाइजेशन एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 200 करोड़ रुपए का मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का गठन।
-नई यूनिट में लांगरियों के 200 नए पद सृ​जित और पुलिस व कारागार विभाग के लांगरियों का मानदेय दस फीसदी बढ़ाएंगे।