नरैना: माहेश्वरी समाज जोन 3 का होली स्नेह मिलन समारोह व गोठ का आयोजन सीकर रोड़ स्थित रामेश्वरम गार्डन में मनोज-प्रज्ञा बियानी के मुख्य आतिथ्य, बी.एल - सुनिता खटोड़ के विशिष्ट आतिथ्य व स्वागताध्क्ष सुनिता-कृष्ण सोमानी की गरिमामय उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। गोठ के संयोजक राकेश(सोनू) लढ्ढा ने बताया कि गोठ की तैयारियां लगभग एक माह पूर्व से ही शुरू कर दी जाती है। समाज बंधुओ को भिन्न भिन्न कार्यों के लिए कमेटी बनाकर जिम्मेदारी दी जाती है। गोठ से एक दिन पूर्व भट्टी पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाता है। मुख्य प्रवेश द्वार पर आगंतुक समाज बंधुओ का स्वागत चार पंजाबी ढ़ोल वादकों द्वारा किया जा रहा था। समाज बंधुओ का केसर-चंदन का तिलक लगाकर मेहरून रंग का दुपट्टा ओढ़ाकर अपनत्व भाव से स्वागत किया जा रहा था। स्टेज पर वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों व चंग की थाप पर फाग के सुरीले भजनों पर मयूर नृत्य सहित राधा-कृष्ण के नृत्य को देखकर उपस्थितजन अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक पायें व जमकर नृत्य किया। गोठ में शेयर होल्डर संयोजक अश्विनी जेथलिया, गोठ टिकट संयोजक रवि चांडक, गोठ कोषाध्यक्ष दीपक काबरा, गोठ के विशेष सहयोगकर्ता अरूण मंत्री, अशोक साबू, प्रहलाद खटोड़, मनोज लढ्ढा, नवीन सोमानी, द्वारका धूत, गौरीशंकर बाहेती,अमित खटोड़, अभिषेक मालपानी,रवि पेड़ीवाल, कमलेश लढ्ढा, सत्यनारायण करवा, कपिल सोमानी का रहा। इस दौरान उमेश सोनी, शांतिलाल जागेटिया, रामचरण परवाल, मालचंद बाहेती, राजेन्द्र मंत्री, जुगल किशोर मालू, राजेश मंत्री, अखिल तेला, रघुनंदन राठी सहित समाज के सैकड़ों बंधु उपस्थित रहे। गोठ में लगभग तीन हजार समाज बंधुओ ने भाग लेकर ठंडाई,बर्फ गोला, चाऊमीन,स्वीट कार्न, गोलगप्पे, भेलपुरी, कांजी बड़ा की स्टालों सहित जायकेदार लजीज राजस्थानी रसोई चूरमा-दाल-बाटी का जमकर लुत्फ उठाया। मंच संचालन गिरिराज राठी व संदीप जाजू ने किया।