आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस "द राइज ऑफ इंटेलिजेंस सिस्टम "विषय पर सेमिनार आयोजित

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के विद्याधर नगर व कालवाड़ कैम्पस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस "द राइज ऑफ इंटेलिजेंस सिस्टम "विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूएस से आए सीनियर एंटरप्रेन्योर इन्वेस्टर, एक्स एप्पल, ऑथर व एआई एक्सपर्ट विकास बत्रा, डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी , अस्सिटेंट डायरेक्टर आदित्य बियानी , प्रिंसिपल सुमेधा बाजपेई , प्रिंसिपल डॉ.नंदा सिंह शेखावत ,आईटी एचओडी डॉ. पूनम शर्मा रही। इस दौरान सेमिनार के यूएस से आए मुख्य वक्ता एआई एक्सपर्ट विकास बत्रा ने सभी स्टूडेंट्स को आसान और रोचक तरीके से उदाहरण देते हुए AI के करंट स्टेट के बारे में बताया और कहा कि अलग अलग मॉडलों से ट्रांसफॉर्मेशन और एआई रिवोल्यूशन आता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव और उपयोग का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि जिस काम को करने में इंटरनेट को इतने साल लगे वहीं एआई बहुत ही तेजी से उभरकर क्वीक एंड स्मार्ट वर्कींग कर रहा है।

आप इस एडवांसमेंट से डरे नहीं इसको अपनाए और इसको समझने का सबसे अच्छा तरीका आप इसके बारे में 15 मिनिट जरूर पढ़िए। साथ ही उन्होंने मल्टी मॉडल्स , लैम्स (लार्ज एजेंटिक मॉडल), एजीआई के बारे में बताया और कहा की अब एआई न सिर्फ बातचीत करने में सक्षम होंगे बल्कि इमेज, वीडियो और विजन जेनरेट करने में आपका काम करने में जैसे टिकट बुक करने ,आपका डॉक्टर बनकर आपका ट्रीटमेंट करने में सभी तरह के काम करेंगे । यह एक इंटरएक्टिव सेशन रहा जिसमें सभी स्टूडेंट्स ने बत्रा सर से क्वेश्चन किए और ट्रांसफॉर्मेशन से फ्यूचर में होने वाले नुकसान और फायदे के बारे में जाना। इस सेमिनार में लगभग 350 विद्यार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ. सुमेधा बाजपेई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस सेशन से हम सभी को एआई के सभी टूल्स के बारे में नॉलेज मिली और यह हमारे लिए प्रॉफिटेबल रहा। साथ ही उन्होनें सभी स्टूडेंटस को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली रहने और एआई के टूल्स को सीखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आईटी डिर्पाटमेंट की एचओडी पूनम शर्मा ने किया।