निमेड़ा। होली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत निमेड़ा गांव में विवेकानंद नवयुवक मंडल के द्वारा निमेड़ा क्रिकेट कप सीजन-6 का आयोजन किया गया। फाइनल मैच सूखाबाबा वॉरियर्स क्रिकेट क्लब व रॉयल राम सागर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें सूखाबाबा वॉरियर्स क्रिकेट क्लब विजेता बना। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में मदन बुरी झोटवाड़ा पंचायत समिति सदस्य, गजानंद जाट पूर्व पंचायत समिति सदस्य, बनवारी लाल कुंभकार, रामस्वरूप जाट निमेडा सहकारी समिति सदस्य, दुलाराम चौधरी डायरेक्टर नारायणा क्रिकेट अकादमी, रामेश्वर चौधरी डायरेक्टर राज वाटर पार्क, वीरू चौधरी ईडीएस, सूर्या फाउंडेशन से मंगलचंद चौधरी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर मुकेश वर्मा, बेस्ट बैटर अजित चौधरी, बेस्ट फील्डर प्रकाश चौधरी व बेस्ट गेंदबाज रोहित चौधरी रहे।
समापन कार्यक्रम में रणजीत चौधरी, रामधन चौधरी, मंडल सदस्य कानाराम सैन, विनोद सैन, हनुमान सैन, शंकर शर्मा, गोविंद सैन, रोहित सैन, मनीष सैन, नीरज टेलर, मनोज शर्मा, ललित राव, विकास जैन, सुजीत प्रजापत उपस्थित रहे।