जयपुर। कालवाड़ रोड हाथोज स्थित ईवी पब्लिक स्कूल एवं शांता किड्ज प्ले स्कूल में गुरुवार को मेघावी एवं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक एवं जयपुर नगर निगम के पूर्व उपनेता एवं पार्षद नरेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के पूर्व निरीक्षक रमेश वशिष्ठ ने संस्था के मेघावी छात्र छात्राओं एवं शैक्षणिक सत्र के समापन पर कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर एवं मैडल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संस्था निदेशक नरेंद्र वशिष्ठ ने सभी संस्था सदस्यों का शैक्षणिक सत्र में पूर्ण सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।