बायोगैस लगवाकर अपने खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य सुधारें: चतुर्वेदी 

सरदारशहर ब्लॉक के पूलासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मिशन बायोगैस को लेकर किसानों की मीटिंग का आयोजन किया गया। उरमूल सीमांत समिति के क्षेत्रीय समन्वयक रविंद्र कुमार चतुर्वेदी ने मीटिंग में आये किसानों को मिशन बायोगैस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बज्जू, बीकानेर की स्वयंसेवी संस्था उरमूल सीमांत समिति और फार्म इंडिया फाउंडेशन द्वारा किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान के 19 जिलों में मिशन बायोगैस के तहत कार्य किया जा रहा है। बायोगैस यूनिट लगाने से किसानों को रोजाना 150 लीटर स्लरी और माह में दो सिलेंडर के बराबर रसोई गैस मिलेगी। इससे किसानों को खरपतवार से और घर की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा इस स्लरी के उपयोग से खेत की मिट्टी में सुधार होता है।मीटिंग में गांव‌ के रूकमानंद बोहरा गजानंद पांडिया व उदासर के किसान जोराराम ने बायोगैस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।