आज मुसलमानो की जमीन पर नजर कल अन्‍य अल्पसंख्यकों… वक्‍फ बिल पर गोगाई

लोकसभा में वक्‍फ संशोधन बिल पर केंद्र सरकार की तरफ से मंत्री किरन रिजिजू और कांग्रेस पार्टी के गौरव गोगोई के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पहले रिजिजू ने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. एक बार जब गौरव गोगोई ने बोलना शुरू किया तो उन्‍होंने भी सत्‍ता पक्ष को कसके सुनाया. गोगोई ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ने का हक तो दे नहीं पा रही है. दूसरी तरफ वक्‍फ बिल के जरिए उन्‍हें हक देने की बात कर रही है.

गौरव गोगोई ने रिजिजू पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार समाज और देश को बांटना चाहती है. यह बिल कहां से आया. क्या अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने बिल बनाया या किसी और ने? इस बिल के जरिए संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. आज हमें सरकार को अपने धर्म का सर्टिफिकेट देना होगा. बिल में किए गए संशोधनों से देश में मुकदमेबाजी बढ़ेगी. बिल को मजबूत बनाने के लिए संशोधन किए जाने चाहिए. आज इनकी एक समाज की जमीन पर नजर है. कल इनकी दूसरे अल्पसंख्यकों की जमीन पर इनकी नजर जाएगी. संशोधन की जरूरत है.

गौरव गोगोई ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहता कि इसकी जरूरत नहीं है. हम संशोधन के पक्ष में नहीं हैं लेकिन संशोधन ऐसा हो जिससे ये बिल और ताकतवर हो. इन्होंने जो संशोधन लाए हैं, उससे मसले और बढ़ेंगे. सरकार धार्मिक मामलों में दखल दे रही है. ये देश में भाईचारे के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं.

राज्य सरकार की अनुमति से बोर्ड को कुछ नियम बनाने की इजाजत थी, जिसे ये पूरा का पूरा हटा रहे हैं. सरकार वक्फ बोर्ड को कमजोर करना चाहती है. भाजपा मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रही है, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में बार-बार अपनी देशभक्ति दिखाई है