सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के अद्वितीय योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा 27 जून को "सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस" घोषित किया है। इसी उपलक्ष्य में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 25 जून 2025 को जयपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यमों हेतु विशेष टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नवीन नंबियार, क्षेत्रीय निदेशक महोदय, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन एवं असमानता को मिटाने हेतु एमएसएमई क्षेत्र के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एमएसएमई क्षेत्र के लिए डिजिटल और लागत प्रभावी ऋण की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीकी नवाचारों के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने उद्यमियों को अपने व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बैंकिंग चैनल का उपयोग करके डिजिटल पदचिन्हों को बढ़ाने का भी आग्रह किया। बैठक के दौरान विकास अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, श्रीमति ऋतु गौर, महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, श्री एम अनिल अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री दीपक गांधी, ज़ोनल प्रबन्धक, ए यू स्माल फायनेंस बैंक, द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में श्री गौरव जोशी, निदेशक, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विकास कार्यालय, राजस्थान; श्रीमति शिल्पी आर पुरोहित, ज़िला उद्योग केंद्र,जयपुर; राजस्थान; डॉ. के.एल. जैन, अध्यक्ष, FASIR; फ़ेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज़, राजस्थान; एवं महिला उद्योग संगठनो द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम मे रिज़र्व बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अन्य बैंको के भी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम में विभिन्न एमएसएमई इकाइयों से उद्यमियों, संभाव्य उद्यमियों एवं एमएसएमई क्षेत्र में सेवारत प्रमुख बैंको के प्रतिनिधियों सहित लगभग 250 प्रतिभागी उपस्थित रहे।