जयपुर में 4 मंजिला हवेली ढही, बाप-बेटी की मौत:पत्नी गंभीर घायल

जयपुर में 4 मंजिला जर्जर हवेली भरभराकर ढह गई। मलबे में 7 लोग दब गए, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, दो बच्चों समेत 5 घायलों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उपचार के बाद एक को छुट्टी दे दी गई। हादसा शुक्रवार रात 12 बजे सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे हुआ। हादसे के दौरान मकान में 20 लोग मौजूद थे। मकान का पिछला हिस्सा गिरते ही 13 लोग बाहर निकल गए थे।  हादसे में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सुनीता (25) घायल है। इन तीनों को आज सुबह निकाला गया था। इनके अलावा चार लोगों वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23) और बेटों सोनू (4), ऋषि (6) को रात में ही रेस्क्यू करके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

स्थानीय निवासियों ने बताया- शुक्रवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हवेली ढह गई। यह जर्जर अवस्था में थी, बिल्डिंग में करीब 20 से ज्यादा लोग किराए पर रहते थे। सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।