मुंबई। गोवंडी स्थित गोल्ड फील्ड अंग्रेजी स्कूल में 26 अप्रैल 2025 को स्कूल प्रबंधन महासंघ ने एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें मुंबई और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के झुग्गी-झोपड़ियों वाले क्षेत्रों के लगभग 100 स्कूलों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएमएफ कोर कमेटी की सदस्या और गोल्ड फील्ड अंग्रेजी स्कूल की प्रिंसीपल शबाना खान ने बताया कि परिचर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निजी, गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों, विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ियों में अल्पसंख्यक समुदायों की सेवा करने वाले स्कूलों के लिए आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने की रणनीति विकसित करना था। इस चर्चा में विशिष्ट अतिथियों में एमएलसी जगन्नाथ अभ्यंकर और मानखुर्द शिवाजी नगर विधायक अबू आसिम आज़मी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता वकील खान ने की। एसएमएफ कोर कमेटी के प्रमुख सदस्यों जिनमें सईद खान, शबाना खान, रईस खान, नाज खान, इश्तियाक खान, यूसुफ शेख, रिजवान अंसारी, कमरुन्निसा शेख, फरीद शेख, शाहनवाज शेख, निजामुद्दीन शेख, अफसर शेख और अन्य शामिल हैं , ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्यतौर पर परिचर्चा में जिन विषयों पर अतिथियों ने अपने विचार रखे उनमें
अल्पसंख्यक विद्यालयों की मान्यता के लिए सरकार को एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत करना। शिक्षा तक बेहतर पहुंच को सुगम बनाने के लिए कानून बनाने की वकालत। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शेरके और अरुण सावंत सहित कई उल्लेखनीय सामाजिक नेताओं और शिक्षकों ने भी भाग लिया।
चर्चा का प्राथमिक उद्देश्य मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को बढ़ाने के लिए व्यावहारिक समाधान तलाशना था।
: