सोमवार सुबह जयपुर मेट्रो तकनीकी खराबी की वजह से बीच रूट पर रुक गई। इसके बाद मेट्रो ट्रेन में सवार पैसेंजर्स परेशान हो गए। मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ ने बीच रास्ते बंद हुई मेट्रो को स्टेशन तक पहुंचाया। डेढ़ घंटे बाद फिर मेट्रो का संचालन सुचारु हो गया है। दरअसल, सोमवार सुबह से ही जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आने लगी थी। मेट्रो में प्रॉपर पावर सप्लाई नहीं होने की वजह से मेट्रो बीच रूट में कई बार अटक गई थी। सबसे पहले मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाली मेट्रो श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक रुकी। यहां मेट्रो में मौजूद स्टाफ ने मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ट्रेन शुरू हुई। बड़ी चौपड़ के रास्ते में फिर रुक गई। लगभग 11 किलोमीटर के सफर में 6 से 7 बार मेट्रो ट्रेन अलग-अलग स्थान पर रुकी। इसकी वजह से आज सुबह की मेट्रो अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई। इसी तरह बड़ी चौपड़ से आने वाली मेट्रो भी मानसरोवर तक निर्धारित वक्त पर नहीं पहुंची। इसके बाद कुछ वक्त तक मेट्रो के संचालक को रोक तकनीकी खामी को दुरुस्त किया गया। सुबह 8:30 से एक बार फिरजयपुर मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया- सोमवार सुबह जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस दौरान मेट्रो बीच रूट में ही काफी बार रुक गई थी। जिसकी वजह से 25 मेट्रो ट्रिप अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य तक नहीं पहुंच गई। हालांकि अब मेट्रो की टेक्निकल टीम द्वारा तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर लिया गया है। फिर से मेट्रो का संचालक निर्धारित समय पर किया जा रहा है। मेट्रो का संचालन ठीक ढंग से हो रहा है।
: