जयपुर के द पैलेस स्कूल को फिर मिली धमकी:

जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में स्थित द पैलेस स्कूल को मंगलवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मेल के जरिए दी गई है। जिसमें लिखा है- 'द पैलेस स्कूल के कक्षा 4-7 के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 टीएनटी आईईडी विस्फोट होने वाला हैं। 1.45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो।' बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वायर्ड की टीम मौके पर पहुंची और सर्च कर रही हैं।

बता दें कि इससे पहले भी इस स्कूल 3 महीने में तीसरी बार धमकी मिली है। 23 दिन पहले भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल किया गया था। इससे पहले 15 जून (रविवार) को भी मेल के जरिए धमकी दी गई थी।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पहुंचे थे। टीम और स्कूल स्टाफ ने उन्हें बाहर से ही वापस भेजा। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वायर्ड की टीम ने एक-एक क्लासरूम की तलाशी ली।

डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने कहा- स्कूल को धमकी भरे मेल मिलने की जानकारी पर आज सुबह सीनियर अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, एटीएस और डॉग स्क्वायर्ड की टीम मौके पर पहुंची और सर्च कर रही हैं। वहीं साइबर टीम मेल के बारे में जानकारी जुटा रही है। मेल किस आईपी एड्रेस से लिखा गया है, इस पर काम किया जा रहा हैं। स्कूल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सभी एजेंसियां जांच कर रही है।