बेनीवाल बोले-ऊर्जा मंत्री के घर का 2 लाख बिल बकाया

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के घर का बिल 2 लाख 17 हजार 428 रुपए का बिल बकाया था। ऊर्जा मंत्री के 401 और 402 नंबर के जो बंगले हैं, उनका बिल भी बकाया चल रहा है, जो अब तक नहीं भरा गया है। यह बड़ा बिल भी इन्होंने ट्रेजरी को भरने के लिए भेजा था, लेकिन उस पर ऑब्जेक्शन लग कर आया कि हमने आपके मकान का पहले ही बिल भर दिया है। इनके तीन-तीन मकान है।  बेनीवाल रविवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने प्रदेशभर में लग रहे स्मार्ट मीटर को 11 हजार करोड़ रुपए का घोटाला बताया है। उन्होंने कहा- नॉर्मल मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार किया जा सके। यह सिर्फ पैसे खाने की योजना है।  बेनीवाल ने कहा- ऊर्जा मंत्री के घर जिस दिन स्मार्ट मीटर लगा। उस दिन उनके घर का बिल बकाया था।  बेनीवाल ने कहा- उन्होंने(ऊर्जा मंत्री) अपने मकान को बिल्कुल फाइव स्टार होटल की तरह बनाया है। 2 करोड़ रुपए खर्च करवाए हैं, जिसमें से पीडब्ल्यूडी की ओर से सिर्फ 30 से 35 लाख रुपए ही दिए गए हैं। बाकी पैसे बिजली विभाग के ठेकेदारों को देने पड़ रहे हैं।  उन्होंने ठेकेदारों से कहा था कि मैं किसी तरह की कोई कमी नहीं देखना चाहता हूं। वैसे भी ऊर्जा मंत्री बहुत शौकीन है। उन्हें पैसे की कोई चिंता नहीं है। क्योंकि पैसा उनके घर का लग ही नहीं रहा है। उन्हें तो यह डर भी है कि अभी मौका है, जो करना है कर लो, भविष्य में क्या पता चुनाव जीत भी नहीं पाऊंगा।